छत्तीसगढ़राज्य

गणेश विसर्जन झांकियों में उमड़ा जनसैलाब, सीएम विष्णुदेव साय ने किया दर्शन

राजधानी रायपुर में सोमवार को गणेश विसर्जन झांकियों का भव्य आयोजन हुआ। शहर भर से जुटी भीड़ ने आकर्षक झांकियों का आनंद लिया। इस बार की झांकियों में ऑपरेशन सिंदुर, कृष्ण लीला और हनुमान-रावण युद्ध पर आधारित प्रदर्शन विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहा। जयस्तंभ चौक पर निगम द्वारा बनाए गए स्वागत मंच पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी पहुंचे। उनके साथ मंत्री खुशवंत साहेब, विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे और अन्य नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने मंच से जयकार लगाते हुए कहा— “यह गौरव का क्षण है। प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता से प्रार्थना है कि छत्तीसगढ़ सुखी और खुशहाल रहे। रायपुर की झांकियां ऐतिहासिक होती हैं।

झांकियों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य रही। शहर को 6 सेक्टरों में बांटकर हर सेक्टर की ज़िम्मेदारी DSP स्तर के अधिकारियों

Related Articles

Back to top button