
रायपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य पावर वितरण कंपनी मर्यादित द्वारा दीपावली से पूर्व 33 केवी लाइन में आवश्यक मरम्मत और सुधार कार्य हेतु 6 घंटे का शटडाउन लिया गया।
इस दौरान नगर निगम जल विभाग की टीम ने निम्नलिखित कार्य संपन्न किए:
- 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट की रॉ वाटर पाइपलाइन में भाठागांव मुख्य मार्ग (गणेश ट्रेडर्स के सामने) लीकेज सुधार।
- सरिता इंटेकवेल में रॉ वाटर हेडर का आवश्यक सुधार।
- 2000 केवीए ट्रांसफॉर्मर, सागर इंटेकवेल में ऑइल फिल्टरेशन कार्य।
- फिल्टर प्लांट में सफाई और डिसइंफेक्शन कार्य।




