दिल्लीराज्य

देश भर में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी, कई हवाई अड्डे प्रभावित

दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला उठा है। सरहद पर बीते 36 घंटे में तेजी से

दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला उठा है। सरहद पर बीते 36 घंटे में तेजी से हालात बदले हैं। इन हालातों को देखते हुए देश भर में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के 24 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं कई एयरलाइन्स ने भी एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो और स्पाइसजेट ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को अधिक एहतियात बरतने को कहा है। इस बीच, स्पाइसजेट और इंडिगो ने भी यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने ट्वीट कर कहा कि सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा उपायों के मद्देनजर यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें ताकि चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।

Related Articles

Back to top button