छत्तीसगढ़राज्य

कमल विहार रायपुर में स्थित डॉ. अभिमन्यु आयुर्वेद मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है इस अवसर पर 13 नवंबर से 17 नवंबर तक नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर वरिष्ठ चिक्तित्सकों डॉ. अभिमन्यु साहू, डॉ. अविनाश बैस, डॉ. एम.फैजन खान, डॉ. दामनी साहू, डॉ. गौरव देवांगन, डॉ. पारूल तिवारी, डॉ. आस्था ,डॉ देवयानी राठौर, डॉ ख्याति पटेल,डॉ समीक्षा राठौर द्वारा जोडों का दर्द , पाइल्स (फिशर/फिस्टुला), बाँझपन, नसों का दर्द, अस्थमा, स्त्रीरोग, लकवा, आँख से संबंधित, लिवर संबंधित, गठिया वात, थायराइड, चर्म रोग आदि का नि:शुल्क परामर्श दिया जा रहा है , इसके अलावा यहॉ नि:शुल्क फ्री BMD (हड्डी जांच)/ URIC ACID जाँच/ ब्लड प्रशर/ ब्लड शुगर की जाँच भी होगी व सभी प्रकार के खुन की जाँच में 50% तक का डिस्काऊंट भी दिया जा रहा है।

प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अभिमन्यु साहू के बताया की छत्तीसगढ़ की जागरूक जनता अब वापस आयुर्वेद की ओर लौट रही है और अपना भरोसा आयुर्वेद पे जता रही है इसका सबूत है की हमने पिछले १ साल में 3000 से अधिक मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार किया है हमारा हॉस्पिटल मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल है यहाँ सभी रोगों का इलाज होता है हमारे यहाँ 10 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम है व थेरापिस्ट विशेष रूप से केरला से आए हुए है । हमारा हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ शासन से मान्यताप्राप्त है, सरकारी कर्मचारी एवम उनके परिवार हमारे यहाँ इलाज का रीइंबर्समेंट ले सकते है ।

Related Articles

Back to top button