टेकतकनीकी

शेयर बाज़ार का सपाट रुख, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट

मुंबई। भारतीय शेयर बाज़ार मंगलवार को सपाट रुख के साथ खुला क्योंकि निवेशक नए ट्रिगर्स का इंतज़ार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 76 अंक या 0.09% गिरकर 84,824 पर और निफ्टी 29 अंक या 0.11% फिसलकर 25,931 पर पहुंच गया।

मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार निफ्टी के लिए 25,850–25,800 का स्तर तुरंत सपोर्ट ज़ोन बना हुआ है, जहां मिड-टर्म निवेशकों की दिलचस्पी बनी है। वहीं, ऊपर की ओर 26,050–26,100 का स्तर मजबूत रेजिस्टेंस साबित हो रहा है, जो लगातार इंट्राडे रिकवरी में बाधा डाल रहा है।

ब्लू-चिप शेयरों में बिकवाली ने इंडेक्स पर दबाव बढ़ाया। पावर ग्रिड, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, HCL टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स PV, ICICI बैंक, ITC, सन फार्मा और NTPC में 0.9% तक की गिरावट देखी गई। दूसरी ओर, BEL, टाटा स्टील, SBI, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और इटरनल जैसे शेयर टॉप गेनर्स रहे और बाज़ार को सपोर्ट मिला।

निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 0.07% और 0.03% कमजोर रहे। सेक्टोरल मोर्चे पर IT, FMCG और ऑटो शेयरों में गिरावट रही, जबकि रियल्टी और मेटल इंडेक्स में 1% और 0.57% की बढ़त दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button