खेलछत्तीसगढ़राज्य

रायपुर में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने: दूसरे वनडे की तैयारियां पूरी

रायपुर। रांची में जीत के साथ वनडे सीरिज की शानदार शुरुआत करने के बाद टीम इंडिया सोमवार शाम रायपुर पहुंचेगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम भी चार्टर्ड प्लेन के जरिए रायपुर आएगी। 2 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे दक्षिण अफ्रीका और शाम 5:30 बजे भारतीय टीम नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी। यहाँ 3 दिसंबर को सीरिज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है।

आउटफील्ड रहेगी तेज, बल्लेबाजों को मदद की उम्मीद

बीसीसीआई क्यूरेटर मैदान और पिच का कार्यभार संभाल चुके हैं। उनके अनुसार रायपुर स्टेडियम की आउटफील्ड रांची की तुलना में अधिक तेज होगी। नियमित फर्टिलाइजर, समय पर सिंचाई और खुली धूप के कारण मैदान बेहद बेहतर हो चुका है। पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहने की संभावना है।

हालाँकि, दूसरे सत्र में ओस का असर देखने को मिल सकता है जिससे बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को मुश्किल हो सकती है। ऐसे में लक्ष्य का पीछा करने की रणनीति अहम मानी जा रही है। गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होने के आसार हैं।

स्टेडियम में सेंटर पिच नंबर 5 और 6 पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दिन में धूप दी जा रही है और रात में ओस से बचाने के लिए पिच को ढंका जा रहा है। रोलिंग भी फिलहाल हल्के रोलर से की जा रही है।

Related Articles

Back to top button