
प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम उपभोक्ताओं के लिए बड़े लाभ की योजना साबित हो रही है। इस योजना ने लोगों को बिजली बिल की चिंता से मुक्त करने के साथ-साथ उन्हें “बिजली उत्पादक” बनने का अवसर भी दिया है। खमरिया खुर्द, खैरागढ़ निवासी श्री विकास आर्या ने इसी योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर 03 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित किया है।
आर्या ने बताया कि उनका सोलर संयंत्र सामान्य दिनों में प्रतिदिन लगभग 15 यूनिट बिजली उत्पन्न कर रहा है, जबकि बादल वाले मौसम में भी 10 यूनिट से अधिक उत्पादन हो जाता है। इस योजना के तहत उन्हें केंद्र सरकार से 78 हजार रुपये और राज्य सरकार से 30 हजार रुपये का लाभ मिलकर कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त हो रही है। सोलर संयंत्र लगने के बाद अब उनका बिजली बिल माइनस में पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने ग्रिड से केवल 51 यूनिट आयात किया है, जबकि 191.17 यूनिट बिजली ग्रिड को निर्यात कर चुके हैं, जिससे साफ है कि उनकी खपत से अधिक उत्पादन हो रहा है।
श्री आर्या ने सोलर ऊर्जा को लाभदायक बताते हुए कहा कि इससे न केवल बिजली बिल से छुटकारा मिल रहा है, बल्कि ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर स्वच्छ ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाएं और बिजली बिल की चिंता से मुक्त हों।




