छत्तीसगढ़राज्य

रायपुर में चंद घंटों में दो मोबाइल लूट की वारदात

राजधानी के डीडी नगर क्षेत्र में बुधवार रात लूट की दो वारदातों ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। चंद मिनटों के अंतराल में अलग-अलग स्थानों पर मोबाइल फोन लूट की घटनाओं ने पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पहली वारदात: वैदुर्य निगम से फोन लूटा
रात करीब 9:15 बजे B1/43 लोकमान्य सोसायटी, रोहिणीपुरम निवासी वैदुर्य निगम अप्पू स्वीट्स से केंद्रीय भूजल सर्वेक्षण कार्यालय की ओर पैदल टहलते हुए जा रहे थे। तभी एक सफेद रंग की स्कूटर पर सवार मूंह में कपड़ा बांधे बदमाश ने अचानक उनके हाथ से मोबाइल फोन झपट लिया और डंगनिया की ओर तेजी से भाग निकला।

पीड़ित ने कुछ दूरी तक उसका पीछा किया और आसपास मौजूद लोगों ने भी रालास इन्क्लेव तक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। मामले की लिखित रिपोर्ट डीडी नगर थाना में दर्ज करवाई गई है।

दूसरी वारदात: ओमप्रकाश साहू भी बने शिकार
इसी के कुछ मिनट पहले, करीब 9:10 बजे, टाटीबंध निवासी ओमप्रकाश साहू से भी डीडी नगर सेक्टर-1 के पास मोबाइल छीनने की वारदात हुई। वे भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे, जिससे यह साफ हो गया कि इलाके में लुटेरों का नेटवर्क सक्रिय है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

Related Articles

Back to top button